मोबाइल

Oppo Reno 3 Pro, वायरलेस ईयरफोन और Oppo Kash सर्विस भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Oppo Reno 3 Pro, वायरलैस ईयरफोन Oppo Encho Free और Oppo Kash लॉन्च
6 मार्च से Oppo Reno 3 Pro की बिक्री होगी शुरू

Mar 02, 2020 / 02:46 pm

Pratima Tripathi

Oppo Reno 3 Pro

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो की ओर से Oppo Reno 3 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने भारत में फाइनेशियल सर्विस के लिए Oppo Kash लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस की मदद से कंपनी यूजर्स को लोन, सेविंग और इवेस्टमेंट जैसे कई सर्विस देगा। साथ ही ओप्पो ने भारत में अपना पहला वायरलेस ईयरफोन Oppo Encho Free उतारा है जो नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ हैं और इसकी भारत में कीमत 7,990 रुपये रखी गयी है। इसके अलावा 4,499 रुपये की कीमत Oppo Encho W31 भी पेश किया गया है।

Oppo Reno 3 Pro की कीमत

स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये रखी गयी है और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये रखी गयी है। फोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते है। कंपनी ने फोन को ऑरोरल ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई वाइट कलर ऑप्शंस के साथ उतारा है। स्मार्टफोन की सेल 6 मार्च से भारत में शुरू हो रही है, फिलहाल हैंडसेट प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

Oppo Reno 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस हैंडसेट में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5-inch की Full-HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Helio P95 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो 2.2GHz पर क्लॉक किया गया है। स्मार्टफोन Android 10 पर बेस्ड Color OS 7 पर रन करता है। स्मार्टफोन नेटफ्लिक्स 1080 P स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा हैंडसेट में डार्क मोड, मल्टी यूजर मोड और थ्री फिंगर स्क्रीनशॉट्स फीचर भी दिए गए हैं।

Oppo Reno 3 Pro कैमरा व बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 3 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला 64-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 13-मेगापिक्सल का टेलेफोटो सेंसर, तीसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और चौथा 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस कैमरा दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में इंन डिस्प्ले डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 44-मेगापिक्सल और दूसरा 2-मेगापिक्सल का इंन डिस्प्ले कैमरा होगा। Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन में 4,025mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W Voov Flash फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ है। कंपनी का दावा है कि 20 मिनट में 50 फीसदी और 56 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा। फोन का पूरावजन 175 ग्राम है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oppo Reno 3 Pro, वायरलेस ईयरफोन और Oppo Kash सर्विस भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.