मोबाइल

लॉन्चिंग से पहले Oppo Reno 3 के फीचर्स व कीमत लीक

Oppo Reno 3 जल्द किया जाएगा लॉन्च
Oppo Reno 3 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 735 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Nov 09, 2019 / 03:38 pm

Pratima Tripathi

Oppo Reno 3

नई दिल्ली: Oppo Reno 2 के लॉन्चिंग के बाद ओप्पो Oppo Reno 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट की माने तो Oppo Reno 3 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 33,200 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (लगभग 36,200 रुपये) हो सकती है।

Oppo Reno 3 specifications

ओप्पो रेनो 3 में मेटल एलॉय फ्रेम हो सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Oppo Reno 3 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 735 प्रोसेसर दिया जाएगा। पावर के लिए फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो वूक 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Jio ने 75 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 4 नए प्लान किए लॉन्च, लंबी वैधता के साथ कॉलिंग फ्री

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 60 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो रेनो 3 में यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी ऑडियो टेक, एनएफसी सपोर्ट, आईआर ब्लास्टर सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / लॉन्चिंग से पहले Oppo Reno 3 के फीचर्स व कीमत लीक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.