मोबाइल

Oppo Reno 2Z की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए ऑफर्स व कीमत

Oppo Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F लॉन्च
Reno 2Z की प्री-बुकिंग शुरू
6 सितंबर से Reno 2Z की शुरू होगी सेल

Aug 29, 2019 / 04:32 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Oppo Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F को कल यानी बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है। Oppo Reno 2 की सेल 20 सितंबर और Reno 2Z की सेल 6 सितंबर से भारत में शुरू होगी। इससे पहले Reno 2Z की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है। अगर फोन खरीदना चाहते हैं तो Flipkart और Amazon से बुक कर सकते हैं। बता दें कि रेनो 2जेड को ल्यूमिनस ब्लैक और स्काई व्हाइट कलर वेरिएंट को ही बुकिंग के लिए पेश किया गया है। इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गयी है।

ऑफर्स

Oppo Reno 2Z को नो ईएमआई कॉस्ट के तहत खरीद सकते हैं। वहीं HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Jio ग्राहकों को 100 फीसदी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं अमेजन या फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें

Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air भारत में लॉन्च, कीमत महज 5,499 रुपये

Oppo Reno 2Z स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के फ्रंट व बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गयी है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC 3.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 2Z के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है। फोन में ऑप्टिकल जी3 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oppo Reno 2Z की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए ऑफर्स व कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.