दरअसल, चीन में एक इवेंट के दौरान एक तस्वीर साझा की गयी है, जिसे Oppo R17 का टीजर माना जा रहा है।अगर Oppo R17 10 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ तो 10 जीबी वाला पहला स्मार्टफोन बन जाएगा। वहीं फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है जो 256 जीबी और 512 जीबी के हो सकते हैं। फिलहाल अन्य जानकारी नहीं मिल पायी है। वहीं कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि 500 डॉलर (करीब 31,800 रुपये)में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
Xiaomi Mi 8 SE के 128GB स्टोरेज वेरिएंट जल्द होगा सेल के लिए उपलब्ध
गौलरतलब है कि हाल ही में Oppo ने Find X को लॉन्च किया है, जिसमें 6.42 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। यह हैंडसेट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलरओएस 5.1 पर चलता है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। वहीं फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा सेंसर एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं पावर के लिए फोन में 3730 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का पूरा वजन 186 ग्राम का है।