Oppo Find X5 सीरीज की कीमत:
कंपनी ने फाइंड एक्स 5 स्मार्टफोन की कीमत 999 यूरो (करीब 84,500 रुपये) रखी है। इस कीमत में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। जबकि ओप्पो फाइंड एक्स 5 प्रो स्मार्टफोन को 1299 यूरो यानी करीब 1,10,000 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। फिलहाल, इन दोनों डिवाइस की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि फाइंड एक्स 5 सीरीज को इस साल के अंत में भारत में पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: अपने लिए लेना चाहते हैं VIP मोबाइल नंबर, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये आसान प्रोसेस
Oppo Find X5 Pro की स्पेसिफिकेशन:
ओप्पो फाइंड एक्स 5 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड क्यूएचडी प्लस एलटीपीओ 2.0 डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इसमें Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट सहित 12GB की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसे 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट एयरवूक वायरलेस चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है।
ओप्पो फाइंड एक्स 5 प्रो स्मार्टफोन के रियर पैनल में 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 766 का मेन लेंस लगा है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। यह SLR-लेवल फाइव-एक्सिस OIS के साथ आता है। इसमें दूसरा 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं, इस हैंडसेट को IP68 की रेटिंग मिली है।
Oppo Find X5 के फीचर्स:
ओप्पो फाइंड एक्स 5 स्मार्टफोन 6.55 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले से लैस है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोन में Snapdragon 888 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में भी Find X5 Pro वाला कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा मिलेगा। बैटरी की बात करें तो फाइंड एक्स 5 स्मार्टफोन में 4800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट सुपरवूक और 30 वॉट एयरवूक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।