मोबाइल

Oppo F11 की आज सेल, Paytm मॉल से खरीदने पर 3,600 रुपये का मिलेगा कैशबैक

Oppo F11 की आज भारत में सेल
ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीद सकते हैं फोन
10,650 रुपये का मिलेगा कैशबैक

May 18, 2019 / 10:40 am

Pratima Tripathi

Oppo F11 की आज सेल, Paytm मॉल से खरीदने पर 3,600 रुपये का मिलेगा कैशबैक

नई दिल्ली: Oppo F11 को भारत में आज सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस हैंडसेट को मार्च, 2019 में Oppo F11 Pro के साथ पेश किया गया है। Oppo F11 की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है। ग्राहक फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीद सकते हैं। Oppo F11 के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को फ्लोराइट पर्पल और मार्बल ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें

त्रिशंकु संसद की नौबत आने पर कौन से सियासी क्षत्रप निभा सकते हैं किंगमेकर की भूमिका

ऑफर्स

ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो की तरफ से ग्राहकों को 7,050 रुपये का फायदा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। अगर Paytm मॉल से फोन खरीदते हैं तो ग्राहकों को 3,600 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दिया जाएगा।

फीचर्स

Oppo F11 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर रन करता है। पावर के लिए 4,020mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें

Flipkart Big Shopping Days Sale, 7500 रुपये से कम कीमत में बिक रहा स्मार्ट TV

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। पिछले हिस्से में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी (वाी-फाई 5), ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक फीचर्स दिए गए हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oppo F11 की आज सेल, Paytm मॉल से खरीदने पर 3,600 रुपये का मिलेगा कैशबैक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.