मोबाइल

Oppo F11 Pro की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती, जानिए ऑफर

Oppo F11 Pro की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती
15,990 रुपये में बेचा जा रहा है Oppo F11 Pro

Dec 03, 2019 / 03:38 pm

Pratima Tripathi

Oppo F11 Pro

नई दिल्ली: Oppo F11 Pro की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गयी है। स्मार्टफोन के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 24,990 रुपये रखी गयी थी। वहीं 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 29,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इसमें दिया गया पॉप-अप सेल्फी कैमरा और रियर पर 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने का भुगतान अगर HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करते हैं तो 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Flipkart Axis Bank Credit Card से भुगतान करने पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी।

Oppo F11 Pro

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920 × 1080 पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन 90.90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर काम करता है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है।

यह भी पढ़ें

Airtel और Vodafone ने अपने दो पॉप्युलर प्रीपेड पैक किए बंद, नया प्लान किया लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए Oppo F11 Pro के रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में एफ/ 1.79 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओप्पो एफ11 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oppo F11 Pro की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती, जानिए ऑफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.