यह भी पढ़ें
Samsung Galaxy M30 को आज खरीदने का मौका, Jio दे रहा 3,310 का बेनिफिट
इस नए एडिशन के डिजाइन की बात करें तो इसे बैक में सिमेट्रिकल हेक्सागॉनल पैटर्न दिया गया है जहां एवेंजर्स का लोगो है। इसके अलावा फोन के पावर बटन को रेड कलर में पेश किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिटेल बॉक्स में कैप्टन अमेरिका से प्रेरित ब्लू रंग वाला प्रोटेक्टिव कवर भी होगा। इसमें कैरेक्टर का आइकॉनिक शील्ड होगा जो फोन के स्टेंड होल्डर का काम करेगा। इस एडिशन को 6GB रैम और 126GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। यह भी पढ़ें