मोबाइल

48 मेगापिक्सल कैमरे वाले Oppo A9 2020 के दाम में कटौती, जानें नई कीमत

14,990 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा Oppo A9 2020
ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल
एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है फोन

Mar 02, 2020 / 03:34 pm

Pratima Tripathi

Oppo A9 2020

नई दिल्ली: Oppo A9 2020 की कीमत में कटौती की गयी है। नई कीमत के साथ स्मार्टफोन को ग्राहक ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं। फोन के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल को 17,490 में बेचा जा रहा है, जबकि लॉन्चिंग कीमत 19,990 रुपये रखी गयी थी। वहीं फोन के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,990 रुपये की जगह 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Oppo A9 2020 फीचर्स

इस हैडसेट में 6.5 इंच के डिस्प्ले है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में 2.0GHz SM6125 Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

खुशखबरी! फीचर फोन से भी सस्ता लॉन्च होगा Jio 4G स्मार्टफोन, जानें कीमत

यह भी पढ़ें

लॉन्चिंग से पहले Realme 6 और Realme 6 Pro की कीमत का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स

Oppo A9 2020 कैमरा

फोन में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Oppo A9 2020 में डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ है। फोन में पावर के लिए 5000MAH की बैटरी दी गयी है, जो 10W का स्टैंडर्ड Type-C सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये 20 घंटों का नॉन-स्टॉप यूजेज का बैकअप दे सकती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले Oppo A9 2020 के दाम में कटौती, जानें नई कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.