मोबाइल

Oppo A9 2020 का न्यू ग्रेडिएंट वाइट कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, सेल के लिए उपलब्ध

Oppo A9 2020 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च
न्यू ग्रेडिएंट वाइट कलर में खरीद सकते हैं फोन
ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Nov 20, 2019 / 12:34 pm

Pratima Tripathi

OPPO A9 2020 gradient white colour Variant

नई दिल्ली: Oppo A9 2020 स्मार्टफोन का नया न्यू ग्रेडिएंट वाइट कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ऑफलाइन मार्केट में ये कलर वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इससे पहले इस स्मार्टफोन को मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया था। Oppo A9 2020 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद 4 जीबी रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 16,990 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें

Redmi Note 8 Pro आज दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए ऑफर्स व कीमत

Oppo A9 2020 स्पेसिफिकेशन्स

इस हैडसेट में 6.5 इंच के डिस्प्ले है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है। फोन में पावर के लिए 5000MAH की बैटरी दी गयी है, जो 10W का स्टैंडर्ड Type-C सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये 20 घंटों का नॉन-स्टॉप यूजेज का बैकअप दे सकती है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Oppo A9 2020 कैमरा

फोन में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo A9 2020 में डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ है।

बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ Oppo A5 2020 भी पेश किया था, जिसमें 6.5 इंच के डिस्प्ले है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000MAH की बैटरी दी गयी है। फोन डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oppo A9 2020 का न्यू ग्रेडिएंट वाइट कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, सेल के लिए उपलब्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.