मोबाइल

24,999 रुपये की कीमत में डुअल सेल्फी कैमरे के साथ OnePlus Nord लॉन्च, 4 अगस्त को सेल

24,999 रुपये की कीमत में OnePlus Nord लॉन्च
4 अगस्त को स्मार्टफोन अमेजन पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध
फोन डुअल सेल्फी कैमरे से है लैस

Jul 22, 2020 / 10:49 am

Pratima Tripathi

OnePlus Nord launch in India, Price, Sale, Specifications

नई दिल्ली। OnePlus Nord को भारत में 25,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग रैम वेरिएंट में उतारा गया है और सभी वेरिएंट 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। भारत में फोन की सेल 4 अगस्त से शुरू हो रही है। हालांकि सेल में कंपनी सबसे पहले दो महंगे वेरिएंट को उपलब्ध करेगी। ग्राहक हैंडसेट को अमेजन इंडिया और वनप्लस की वेबसाइट से खरीद सकते है। इसके अलावा स्मार्टफोन देशभर के रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus Nord price in India

भारत में वनप्लस नॉर्ड का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ है और इसकी कीमत 24,999 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है और इसकी कीमत 27,999 रुपये रखी गयी है। फोन का टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल है और इसे ग्राहक 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी फोन को ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स कलर में बेचेगी। OnePlus Nord के साथ OnePlus ने अपना पहला ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स OnePlus Buds भी लॉन्च किया।

OnePlus Nord specifications

इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080×2,400 पिक्सल) है और इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और OnePlus Nord एंड्रॉयड 10 पर आधारित OxygenOS 10.5 पर काम करता है। स्पीड के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Realme X2 के नए वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज की आज रात 8 बजे सेल

OnePlus Nord Camera

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord के बैक में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 1.75 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

OnePlus Nord Battery

पावर के लिए OnePlus Nord में 4115mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में स्टोरेज को बढ़ाने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 24,999 रुपये की कीमत में डुअल सेल्फी कैमरे के साथ OnePlus Nord लॉन्च, 4 अगस्त को सेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.