OnePlus 8 Price
OnePlus 8 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये में मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है और टॉम मॉडल वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है। ग्राहक फोन को Glacial Green, Interstellar Glow और Onyx Black कलर में खरीद सकते हैं।
OnePlus 8 specifications
इसमें 6.55 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन (1,080×2,400 pixels) है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर चिपसेट है और Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है।
OPPO Noida Factory में 6 कर्मचारी Corona Positive, फैक्ट्री पूरी तरह से बंद
OnePlus 8 Camera
Smartphone में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया। इसमें पहला f/1.75 lens के साथ 48 मेगापिक्सल का, दूसरा f/2.4 macro lens 16 मेगापिक्सल का और तीसरा f/2.2 lens के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.45 lens के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कैमरा दिया गया। फोन में पावर के लिए 4,300 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C port दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.2×72.9×8.0mm और पूरा वजन 180 ग्राम है।