मोबाइल

OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro से आज उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स

OnePlus 7T लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा
दोनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे
OnePlus TV को भी किया जा सकता है लॉन्च

Sep 26, 2019 / 12:57 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: OnePlus आज अपने T सीरीज में दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro को लॉन्च करने जा रहा है। इनमें से OnePlus 7T को कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि इसे आज शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान कंपनी OnePlus TV से भी पर्दा उठा सकती है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में आज से इमरजेंसी के दौरान डायल करें 112 नंबर, किसी भी तरह की आपात स्थिति में मिलेगी मदद

OnePlus 7T स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

OnePlus 7T को लेकर कंपनी ने कल ही ट्वीट किया है कि यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 OS आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करेगा। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.55 इंच का डिस्प्ले जिसका रिज्योलेशन (1080-2340) पिक्सल का होगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्सल प्रोसेसेर के साथ आएगा। इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें से पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल, दूसरा सेसंर16 मेगापिक्सल और तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन को 3800 एमएएच की बैटरी पावर देना का काम करेगी।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy Fold भारत में 1 अक्टूबर को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

OnePlus 7T Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

OnePlus 7T Pro में 6.65 इंच का डिस्प्ले जिसका रिज्योलेशन (1440-3100) पिक्सल का होगा। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 पर रन करेगा। इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्सल प्रोसेसेर दिया गया है। फोन का एक वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला होगा। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा जिसमें 48, 16 और 8 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4085 एमएएच की बैटरी होगी।

यह भी पढ़ें

Mi Mix Alpha 5G फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, 128MP कैमरे से है लैस

Hindi News / Gadgets / Mobile / OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro से आज उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.