यह भी पढ़ें
2 अप्रैल को Realme 3 की फ्लैश सेल, 5,300 रुपये का मिलेगा बेनेफिट
फोन की कीमत को लेकर भी खबर लीक हुई कि कंपनी OnePlus 7 को 569 डॉलर में लिस्ट किया गया है यानी भारत में इसकी कीमत करीब 40,000 रुपये रखी जा सकती है, जो oneplus 6t से कम है। साथ ही खबर है कि कंपनी अपने नए हैंडसेट को फ्रंट और बैक ग्लास के साथ स्लीक डिजाइन में उतारेगी। मीडिया रिपार्ट के मुताबिक, Oneplus 6T की तरह Oneplus 7 में भी हैंडफोन जैक नहीं दिया जाएगा। यह भी पढ़ें
3,834 रुपये में मिल रहा है 45,000 वाला AC, मिलेगी 1 साल की वारंटी
OnePlus 7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें NM क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SOC प्रोसेसर हो सकता है और इसे 8GB रैम वेरिएंट और 12GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों वेरिएंट के साथ 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है। पावर के लिए 4,150 mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स ऐंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा। यह भी पढ़ें