ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 3,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा अमेजन इंडिया की ओर से ICICI बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने 1,750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा अन्य बड़े बैंक की तरफ से 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन हैं और Amazon Pay के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी है।
Redmi 8 की आज मध्यरात्रि से सेल होगी शुरू, 7,999 रुपये में बेचा जाएगा 4GB रैम वेरिएंट
OnePlus 7T Pro specifications
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का क्वाडएचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1440×3120 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजनओेएस 10.0 पर रन करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए OnePlus 7T Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.6 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस और तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए पॉप-अप कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है। पावर के लिए 4,085 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो वार्प चार्ज 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। OnePlus 7 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE, Wifi 802.11AC, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.6×75.9×8.8 मिलीमीटर है और वज़न 206 ग्राम है।