मोबाइल

60 सेकेंड से भी कम समय में बिके 10 अरब रुपये के OnePlus 7 pro

OnePlus 7 Pro ने 60 सेेकेंड के अंदर बेचे करीब 10 अरब रुपये के स्मार्टफोन
भारत में ऑफलाइन खरीद सकते हैं OnePlus 7 Pro

May 25, 2019 / 04:33 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: OnePlus 7 pro ने पहले सेल के साथ ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। OnePlus 7 Pro ने चीन में पहली सेल के दौरान 60 सेकेंड से कम समय में करीब 10 अरब रुपये के स्मार्टफोन बेचे हैं। चीन के सबसे बड़े ई-टेलर जिंगडॉन्ग के मुताबिक, पूरे प्लैटफॉर्म पर अब तक का बेस्ट सेलिंग प्रॉडक्ट रहा है। इससे पहले अमेजन ने जानकारी देते हुए कहा था कि 7 दिनों में सबसे तेजी से बिकने वाला अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro है। हालांकि भारत में इस फोन के दो ही वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध हैं , जिसमें 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज शामिल है।

यह भी पढ़ें

लाइफटाइम वैधता के साथ Airtel ने 2 प्लान किए लॉन्च, नहीं बंद होगी इनकमिंग कॉल

स्पेसिफिकेशन

OnePlus 7 Pro में 6.67-इंच का डिस्प्ले है और स्मार्टफोन में Snapdragon 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया। फोन Android 9 Pie बेस्ड OxygenOS 9.5 पर रन करता है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।

यह भी पढ़ें

खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

OnePlus 7 pro के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये है। इस फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और सबसे महंगे वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 57,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन का ऑफलाइन Reliance Digital या फिर My Jio स्टोर्स पर भी सेल किया जा रहा है। वहीं अगर OnePlus 7 Pro का भुगतान SBI कार्ड से करते हैं तो ग्राहकों 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 60 सेकेंड से भी कम समय में बिके 10 अरब रुपये के OnePlus 7 pro

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.