मोबाइल

OnePlus 6T भारत में हुआ लॉन्च, जानें ऑफर्स और कीमत

कंपनी का यह नया हैंडसेट Oneplus 6 का अपग्रेड वर्जन है। Oneplus 6T इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, छोटे नॉच और एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आता है।
 

Oct 31, 2018 / 12:30 pm

Vineet Singh

OnePlus 6T भारत में हुआ लॉन्च, जानें ऑफर्स और कीमत

नई दिल्ली: सोमवार को oneplus 6t को न्यूयार्क में हुए इवेंट में ग्लोबली लॉन्च करने के एक दिन बाद ही मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से तो पहले ही पर्दा उठा गया था लेकिन भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की क्या कीमत होगी उसका जानकारी अब सामने आ गई है। कंपनी का यह नया हैंडसेट Oneplus 6 का अपग्रेड वर्जन है। Oneplus 6T इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, छोटे नॉच और एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आता है।
OnePlus 6T कीमत और उपलब्धता

OnePlus 6T के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है, जो कि सिर्फ मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इस कीमत में आपको मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर मिलेगा। सबसे महंगे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये है। अगर ग्राहक ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से OnePlus 6T खरीदते हैं तो कई ऑफर्स का फायदा मिलेगा। Reliance Jio की तरफ से 5,400 रुपये का कैशबैक, आईसीआईसीआई और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, Amazon Pay से भुगतान पर 1,000 रुपये कैशबैक, फ्री डेमेज प्रोटेक्शन और बिना ब्याज वाली ईएमआई ऑफर्स मिलेंगे। फोन की बिक्री 1 नवंबर यानी आज से शुरु होगी।
OnePlus 6T स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 6T में 6.41 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन (1080×2340 पिक्सल) है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दिए गया हैं। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए यूजर्स को माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट नहीं मिलेगा।
OnePlus 6T कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। दोनों ही रियर कैमरे एफ1.7 अपर्चर के साथ आते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। अब स्मार्टफोन में 3.5mm अॉडियो जैक को हटा दिया गया है और उसकी जगह USB Type-C टू 3.5mm डोंगल दिया गया है। OnePlus 6T में लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / OnePlus 6T भारत में हुआ लॉन्च, जानें ऑफर्स और कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.