मोबाइल

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और छोटे नॉच के साथ Oneplus 6T हुआ लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

Oneplus 6T इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, छोटे नॉच और एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आता है।

Oct 30, 2018 / 10:47 am

Arijita Sen

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और छोटे नॉच के साथ Oneplus 6T हुआ लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

नई दिल्ली: आखिरकार फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 6T को न्यूयार्क में हुए लॉन्च इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन के फीचर्स से पर्दा भी उठा लिया गया है। कंपनी का यह नया हैंडसेट Oneplus 6 का अपग्रेड वर्जन है। Oneplus 6T इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, छोटे नॉच और एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आता है।
यह भी पढ़ें

Airtel का धमाका ऑफर, 399 रुपये वाले प्लान में मिल रहा Amazon Prime मेंमबरशिप

OnePlus 6T स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 6T में 6.41 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन (1080×2340 पिक्सल) है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दिए गया हैं। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए यूजर्स को माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट नहीं मिलेगा।
OnePlus 6T कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। दोनों ही रियर कैमरे एफ1.7 अपर्चर के साथ आते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। अब स्मार्टफोन में 3.5mm अॉडियो जैक को हटा दिया गया है और उसकी जगह USB Type-C टू 3.5mm डोंगल दिया गया है। OnePlus 6T में लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
OnePlus 6T कीमत

6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले OnePlus 6T की कीमत 549 डॉलर लगभग (40,300 रुपये) है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 579 डॉलर लगभग (42,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है। वहीं, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 629 डॉलर लगभग (46,200 रुपये) है। भारत में इस डिवाइस को 30 अक्टूबर यानी आज पेश किया जाएगा। इसके साथ ही भारत में OnePlus 6T के कीमत की सही जानकारी मिल सकेगी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और छोटे नॉच के साथ Oneplus 6T हुआ लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.