मोबाइल

इस शख्स ने OnePlus 6 की खोली पोल, फेस अनलॉक फीचर में है इतनी बड़ी खराबी

OnePlus 6 के फेस अनलॉक फीचर की असलियत कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से सबके सामने रख दी है।

May 31, 2018 / 12:50 pm

Vineeta Vashisth

इस शख्स ने OnePlus 6 की खोली पोल, फेस अनलॉक फीचर में है इतनी बड़ी खराबी

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी OnePlus ने पिछले हफ्ते ही OnePlus 6 स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। यह हैंडसेट लोगों को इतना पसंद आया कि इसने अपनी पहली सेल में ही बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहीं यह स्मार्टफोन दिखने में साफ iPhone X की तरह लगता है। साथ ही OnePlus 6 में भी iPhone X की तरह फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। जाहिर है कि फेस अनलॉक से बड़ी सिक्यूरिटी किसी भी स्मार्टफोन के लिए नहीं हो सकती। लेकिन अब OnePlus 6 के फेस अनलॉक फीचर की असलियत कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से सबके सामने रख दी है। बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की गई है जिसमें एक यूज़र द्वारा एक ब्लैक एंड वाइट फोटो से ही OnePlus 6 को अनलॉक कर दिया है। जिससे यह साफ जाहिर होता है की OnePlus 6 के फेस अनलॉक वाला फीचर इतना कारगर नहीं है।
यह भी पढ़े: Oneplus 6 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ये कलर वेरिएंट लोगों को आ रहा काफी पसंद

इस बात को लेकर OnePlus 6 ने एक वेबसाइट को अपना बयान जारी करते हुए कहा कि ‘हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और इसको हल करने में हमें थोड़ा वक्त लगेगा।’ साथ ही कंपनी ने यूजर्स को सिक्यूरिटी के लिए password/PIN/fingerprint इस्तेमाल करने कि सलाह दी है। OnePlus 6 को पेश करते वक्त कंपनी ने यह दावा किया था कि OnePlus 6 में सिर्फ 0.4 सेकेंड में फेस अनलॉक और 0.2 सेकेंड में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर अनलॉक होता है।
OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस हैंडसेट में 6.28 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसका रेशियो 19:9 का है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपडैगन 845 ओक्टा कोर पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। ये दोनों रियर कैमरे 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के हैं। इसमें Sony IMX519 सेंसर है। साथ ही, इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन जैसे फीचर हैं। OnePlus 6 का कैमरा अल्ट्रा स्लो-मोशन फीचर के साथ आया है। फोन में 6 जीबी रैम और 8जीबी रैम के साथ 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शंस हैं। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है वहीं इस फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड पी अपडेट भी यूज़र्स को मिलेगा। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / इस शख्स ने OnePlus 6 की खोली पोल, फेस अनलॉक फीचर में है इतनी बड़ी खराबी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.