मोबाइल

Nubia Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 8 जीबी रैम के साथ है ये ख़ास फीचर्स

भारत में इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया गया है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को नहीं लाया गया है।

Dec 19, 2018 / 05:45 pm

Vishal Upadhayay

Nubia Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 8 जीबी रैम के साथ है ये ख़ास फीचर्स

नई दिल्ली: Nubia ने भारत में अपने पहले Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को इसी साल चीन में दो वेरिएंट 6 जीबी रैम व 8जीबी रैम वेरिंट के साथ सबसे पहले लॉन्च किया गया था। भारत में इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया गया है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को नहीं लाया गया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन गेमिंग के शौकिनो को ध्यान में रख कर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

पुराने कपड़े फेंकने से पहले पढ़ लें ये ख़बर, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं लाखों की कमाई

Nubia Red Magic भारत में कीमत

भारत में इस गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है। इस कीमत में ग्राहकों को 8 जीबी रैम और128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इस डिवाइस को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक 20 दिसंबर से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Amazon पर Realme U1 का 4 जीबी रैम वेरिएंट आज होगा बिक्री के लिए उपलब्ध, मिल रहे हैं ये ऑफर्स

Nubia Red Magic स्पेसिफिकेशंस

डिवाइस में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन 8.1 ओरियो पर काम करेगा। इसमें 8 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज होगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी की बात की जाए तो फोन में 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3800 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें

हफ्ते भर में 40,000 रुपये आपके अकाउंट में भेज देंगी ये वेबसाइट्स, जमकर होगी कमाई

यह भी पढ़ें

Google को ना लें हल्के में, इससे घर बैठे कर सकते हैं लाखों की कमाई

Hindi News / Gadgets / Mobile / Nubia Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 8 जीबी रैम के साथ है ये ख़ास फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.