Nubia Alpha कीमत चीन में Nubia Alpha की शुरुआती कीमत 3,499 युआन लगभग (36,000 रुपये) है। वहीं, इसके 18 कैरेट गोल्ड प्लेटेड वेरिएंट की कीमत 4,499 युआन लगभग 46,500 रुपये है। इस फोन को चीन में पहली बार बिक्री के लिए 10 अप्रैल को उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट की माने तो इस स्मार्टफोन को भारत में Nubia Red Magic 3, Alpha Smartwatch और Nubia Pods के साथ 19 मई को लॉन्च किया जाएगा।
Nubia Alpha स्पेसिफिकेशंस वॉच कि तरह काम में आने वाले इस स्मार्टफोन में 4 इंच की फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन (960 x 192) पिक्सल का है। कंपनी ने इस डिवाइस को दो वेरिएंट ब्लूटूथ और ई-सिम में पेश किया है। इसमें ब्लूटूथ वेरिएंट को यूजर स्मार्टफोन से कनेक्ट कर के यूज कर सकेंगे। वहीं, ई-सिम वाला वेरिएंट 4जी को सपोर्ट करेगा। फोन में स्नैपड्रैगन वियर 2100 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन को आसानी से चलाने के लिए 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Nubia Alpha कैमरा वियरेबल फोन ब्लूटूथ, वाई-फाई और 4G eSIM सपॉर्ट के साथ आता है। आसान भाषा में कहें तो आप इस फोन से किसी भी स्मार्टफोन की तरह ही टेक्स्ट मैसेज, कॉल और इंटरनेट ब्राउज कर सकते हैं। फोटॉग्रफी के लिए न्यूबिया ऐल्फा में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जिससे आप सेल्फी लेने के अलावा विडियो भी शूट कर सकते हैं। फिटनेस हेल्थ ट्रैकर से साथ आने वाले इस फोन में एयर कंट्रोल फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप केवल हैंड जेस्चर से ही फोन के मेन्यू को स्क्रॉल कर सकते हैं।