अब, चूंकि iPhone 15 की बिक्री आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है, विभिन्न आउटलेट नवीनतम iPhone पर छूट दे रहे हैं। विजय सेल्स, फ्लिपकार्ट, क्रोमा समेत अन्य कंपनियों के पास कस्टमर्स के लिए कुछ आकर्षक ऑफर हैं। लेकिन, क्या होगा अगर हम आपसे कहें कि 35,000 रुपए से कम कीमत में नवीनतम आईफोन प्राप्त करना संभव है? हां, आपने सही पढ़ा है। वास्तव में इस कीमत पर आईफोन 15 लेना संभव है, लेकिन एक दिक्कत है- डील तभी काम करेगी जब आप अपने पुराने iPhones से नए में अपग्रेड कर रहे हों।
ऐसे हासिल कर सकते हैं डील
अपने आईफोन 15 को 35,000 रुपए से कम में पाने के लिए, इंडिया आईस्टोर वेबसाइट पर जाएं और आईफोन 15 खोजें। एक लैंडिंग पेज खुलेगा, जिसमें उपलब्ध विभिन्न वेरिएंट की सूची होगी। जिस वेरिएंट के बारे में बात करने जा रहे हैंं वह 128 जीबी वेरिएंट है। अब, आपको एक टैब दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा ‘बैंक कै शबैक ऑफर’। इस पर क्लिक करें और विवरण देखें। वेबसाइट के अनुसार, आप आईफोन 15 को 48,900 रुपए की प्रभावी कीमत पर पा सकते हैं। यह उस स्थिति में है जब आप अच्छी स्थिति में 64 जीबी वाला iPhone 12 एक्सचेंज कर रहे हैं।
यह भी पढें : एक्स ने यूजर्स के छुड़ाए पसीने, अब फ्री में नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, हर महीने देनी पड़ सकती है फीस
हालाँकि, यदि आपके पास सही काम करने की स्थिति में iPhone 13 है और आप इसे आईफोन 15 से बदलना चाहते हैं, तो इसकी कीमत आपको 35,000 रुपए से कम होगी। विस्तार से बताएं तो आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपए है। अगर आपके पास एचडीएफसी कार्ड है तो इंडिया आईस्टोर 5,000 रुपए का तत्काल कैशबैक दे रहा है। इससे आईफोन 15 की शुद्ध प्रभावी कीमत घटकर 74,900 रुपए हो जाएगी। इसके अलावा अगर आपके पास आईफोन 13 है तो आपको 37,000 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है। आप ट्रेड इन विकल्प के तहत दिए गए कैशिफाई लिंक पर क्लिक करके अपने पिछले फोन के लिए मिलने वाले एक्सचेंज मूल्य की जांच कर सकते हैं।