बता दें कि इस फोन को अब ग्राहक ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। Poco F1 एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट को 6 जीबी/64 जीबी, 6 जीबी/128 जीबी और 8 जीबी/256 जीबी में पेश किया गया है। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है।
अगर फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन का फ्रंट कैमरा काफी दमदार है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के साथ सैमसंग सेंसर के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस/ एजीपीएस और ग्लोनास जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। हैंडसेट को तीन कलर रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में उतारा गया है।
फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी है। Xiaomi Poco F1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट को 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गयी है। स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है। इसके अतिरिक्त Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है।