यह भी पढ़ें
अब दुनियाभर के यूजर्स को फ्री में मिलेगा इंटरनेट सेवा, इस कंपनी ने किया ऐलान
आज हम आपको बताएंगे कि आखिर में Jio सिम में DND सर्विस को कैसे एक्टिवेट करते हैं। इसके लिए जियो ने आपको जियो ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर activation/deactivation के ऑप्श्न में से किसी एक को चुनना होगा। बता दें कि अन्य कंपनियां यह सर्विस ऐप पर नहीं देती है, लेकिन जियो ऐप पर आपको यह ऑप्शन दिया जा रहा है ताकि आप खुद से इसे एक्टिवेट कर सकें। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App डाउनलोड करें और फिर उसे login करें। इसके बाद लेफ्ट कॉर्नर पर Menu icon में क्लिक करे और यहां सेटिंग में जाकर Service Setting को सेलेक्ट करें। जहां आपको कई सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे, जिसमें से आपको अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन पर DND एक्टिवेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें