ऑफर की बात करें तो इस फोन को खरीदने वाला ग्राहक अगर एयरटेल सिम का इस्तेमाल करता है तो उसे 1टीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। वही अगर आप पोस्टपेड सिम यूज करते हैं तो आपको 120GB डेटा व 1 महीने के लिए नेटफ्लिक्स और 1 साल के लिए अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स Nokia 8.1 में 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और इसके टॉप पर नॉच दी गयी है। फोन में आक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का यूज किया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। Nokia 8.1 में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गयी है और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मौजूद है। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Nokia 8.1 के रियर में दो कैमरा है। पहला कैमरा एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 2 दिन का बैटरी बैकअप देता है। इसका वजन 178 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और 4जी VoLTE सपॉर्ट, एफएम रेडियो 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।