मोबाइल

Nokia 7.2 के लिए Android 10 Update जारी, डार्क मोड समेत मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Nokia 7.2 के लिए Android 10 Update जारी कर दिया गया है
डार्क मोड, स्मार्ट रिप्लाई, फोकस मोड, नई इमोजी समेत कई फीचर्स मिलेंगे

Apr 02, 2020 / 02:03 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Nokia 7.2 के लिए एंड्रॉइड 10 जारी कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में एंड्रॉइड 9 पाई के साथ लॉन्च किया गया था। इस अपडेट का पूरा साइज 1.57 जीबी है। इस अपडेट के बाद फोन में नया नैविगेशन सिस्टम, सिस्टम-वाइड डार्क मोड, स्मार्ट रिप्लाई, फोकस मोड, डिजिटल वेलबीइंग के लिए फैमिली लिंक, नई इमोजी समेत कई फीचर मिलेंगे। इसके अलावा, प्रिवेसी और लोकेशन पर आपका ज्यादा कंट्रोल होगा।

Nokia 7.2 स्पेसिपिकेशंस

इस फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी तक है, जिस जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। डुअल-सिम का यूज कर सकते हैं।

COVID-19 Impact: TikTok ने 100 करोड़ के मेडिकल प्रोटेक्टिव सूट्स और मास्क किए डोनेट

Nokia 7.2 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में तीन कैमरा मौजूद हैं। एफ/ 1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 159.88×75.11×8.25 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Nokia 7.2 के लिए Android 10 Update जारी, डार्क मोड समेत मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.