मोबाइल

Nokia 7.2 आज से बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Nokia 7.2 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर से खरीदा जा सकता है
Reliance Jio के यूजर्स को मिल रहा 7,200 रुपये का बेनिफिट
HDFC बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर मिल रहा 10% का कैशबैक

Sep 23, 2019 / 11:14 am

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: Nokia 7.2 को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को आज से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ), कंपनी की ऑनलाइन साइट और कुछ चुनिंदा स्टोर्स से खरीद सकते है। इस स्मार्टफोन के ख़ासियत की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत आता है।

Nokia 7.2 कीमत

Nokia 7.2 को दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,599 रुपये है। वहीं, दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 19,599 रुपये खर्च करने होंगे। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो ऑफलाइन स्टोर से खरीदने पर एचडीएफसी बैंक की तरफ से 10% का कैशबैक मिलेगा, जो 31 अक्टूबर तक ही वैध्य है। कंपनी के ऑनलाइन से खरीदारी करने पर जियो के यूजर्स को 7,200 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। वहीं, फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड पर 5% अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं।

Nokia 7.2 स्पेसिपिकेशंस

इस फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। इसमें 6 जीबी रैम दी गयी हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी तक है। इसमें 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट है। पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। डुअल-सिम का यूज कर सकते हैं।

Nokia 7.2 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में तीन कैमरा मौजूद हैं। एफ/ 1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 159.88×75.11×8.25 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Nokia 7.2 आज से बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.