यह भी पढ़ें
OnePlus 6 की लॉन्चिंग से पहले Amazon पर हुआ कीमत का खुलासा
पढ़िए फोन के फीचर Nokia 6 (2018) का 4 जीबी रैम वेरिएंट 3 जीबी रैम वेरिएंट से मिलता जुलता है। Nokia 6 (2018) ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है और इसमें सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.0 के साथ रियर में 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंस मौजूद है।
यह भी पढ़ें
Oneplus 6 से Honor 10 की होगी सीधी टक्कर, 15 मई को देने जा रहा दस्तक
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एफएम रेडियो, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं और पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। हालांकि फोन में सिंगल स्पीकर दिया गया है। 2,000 रुपए का मिल रहा कैशबैक ऑफर्स की बात करें तो इस फोन को अमेजन पर ने कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते है। साथ ही Airtel यूजर्स को 2,000 रुपए का कैशबैक, फ्री Airtel टीवी सब्सक्रिप्शन और सर्विफाई के 12 महीने के मुफ्त डैमेज इंश्योरेंस दिया जा रहा है। वहीं मेकमायट्रिप के जरिए घरेलू होटल बुकिंग पर 25 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।बता दें कि Nokia 6 (2018) की लॉन्चिंग के समय तीन जीबी रैम को पेश किया गया था। वहीं यह फोन 2016 में लॉन्च हुए Nokia 6 का अपडेट वर्जन है।