ऑफर्स
अगर ग्राहक फोन का भुगतान HDFC Bank debit cards से करते हैं तो 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 5 फीसदी का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। इसका लाभ लेने के लिए आपको HSBC cashback card से भुगतान करना होगा। साथ ही फोन को no-cost EMI के तहत भी खरीद सकते हैं। इस नए स्मार्टफोन पर 9,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं Amazon Pay cashback ऑफर भी मिलेगा।
Amazon Great Indian Festival सेल, 7,999 रुपये में बेचा जा रहा है Samsung Galaxy M30s
Nokia 6.2 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो HDR10 सपोर्ट करता है। फोन का रिजॉल्यूशन 1080X2340 पिक्सल्स है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेकशन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। हैंडसेट डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसकी कीमत 15,999 रुपये हैं।
कैमरा
फोटोग्राफीफी के लिए Nokia 6.2 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 16 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल शूटर है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए हैंडसेट 3,500mAh की बैटरी दी गयी है, जो टाइप सी चार्जर को सपोर्ट करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप-C पोर्ट, GPS और 4G LTE सपोर्ट दिया गया है।