Nokia 6.1 Plus में 5.8-इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 19:9 है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Adreno 509 GPU है। Nokia 6.1 Plus एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए थे, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें
Xiaomi Mi A2 आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर व कीमत
Nokia 6.1 Plus की हॉगकॉग में कीमत HKD 2,288 (लगभत 20,100 रुपये) है। ऐसे में माना जा रहा है भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत इसके आस-पास हो सकती है। गौरतलब है कि मई में Noika X6 को चीन में लॉन्च किया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और 3.5mm हैडफोन जैक, USB Type-C port दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने Nokia 8110 4G को लॉन्च किया है, जिसमें 2.4 इंच की स्क्रीन है, जिसका रिज्यूलेशन 240 x 320 है। फोन में 512 एमबी की रैम और 4 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इस फोन को दो कलर वेरिएंट ब्लैक और येलो रंग उतारा गया है।वहीं फोन में एफएम रेडियो और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मौजूद है। साथ ही ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। ताइवान में इसकी कीमत €80 (करीब 6,434 रुपए) रखी गई है।