मोबाइल

Nokia ने 6,434 रुपए की कीमत में लॉन्च किया ये बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Nokia 6.1 plus और Nokia 8110 4G को ताइवान में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले Nokia 8110 4G को चीन में पेश किया गया था।

Jul 25, 2018 / 12:45 pm

Pratima Tripathi

Nokia ने 6,434 रुपए की कीमत में लॉन्च किया ये बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Nokia 6.1 plus और nokia 8110 4g को ताइवान में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले Nokia 8110 4G को चीन में पेश किया गया था। सेल की बात करें तो Nokia 6.1 plus की बिक्री एक अगस्त से ताइवान में की जाएगी, जबकि Nokia 8110 4G की सेल 25 जुलाई यानी आज से होगी। फिलहाल भारत में यह फोन कब आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें

26 जुलाई को Huawei Nova 3 और Nova 3i भारत में होगा लॉन्च, मिल रहे हैं दमदार फीचर्स

ताइवान में Nokia 6.1 Plus की कीमत €200( करीब 16,078 रुपए) रखी गई है। इस हैंडसेट में 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। वहीं फोन की सुरक्षा को देखते हुए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन को ग्राहक 4जीबी रैम में खरीद सकते हैं और इसकी इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3,060mAh की बैटरी दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं जो 16 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
यह भी पढ़ें

LG K11+ और LG K11a लॉन्च, दमदार कैमरे के साथ मिल रहे हैं बेहतरीन फीचर्स

Nokia 8110 4G स्मार्टफोन में 2.4 इंच की स्क्रीन है, जिसका रिज्यूलेशन 240 x 320 है। वहीं फोन में 512 एमबी की रैम दिया गया है और 4जीबी का स्टोरेज है। इस फोन को दो कलर वेरिएंट में उतारा गया है यानी ग्राहक इस फोन को ब्लैक और येलो रंग में खरीद सकते हैं। वहीं फोन में एफएम रेडियो और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मौजूद है। साथ ही ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। ताइवान में इसकी कीमत €80 (करीब 6,434 रुपए) रखी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Nokia ने 6,434 रुपए की कीमत में लॉन्च किया ये बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.