मोबाइल

भारत में Nokia 5.3 लॉन्चिंग को तैयार, कंपनी की वेबसाइट पर किया गया लिस्ट

Nokia 5.3 जल्द भारत में होगा लॉन्च
फोन में Qualcomm Snapdragon 665 SoC का इस्तेमाल
पावर के लिए मिलेगी 4000mah की बैटरी

Aug 17, 2020 / 04:37 pm

Pratima Tripathi

Nokia 5.3 Gets Listed on Official India Website, Launch Date, Features

नई दिल्ली। Nokia 5.3 को इस महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी के अदिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि लॉन्चिंग डेट का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। ग्लोबली Nokia 5.3 को मार्च में ही पेश किया जा चुका है। इसमें Qualcomm Snapdragon 665 SoC के साथ चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और पावर के लिए 4,000mAh की दमदार बैटरी मौजूद है। भारत में इसकी कीमत 17,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

Nokia 5.3 Specifications, Features

इस फोन में 6.55 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें टियरड्रॉप नॉच दिया गया है। स्पीड के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

iQOO 5 और iQOO 5 Pro लॉन्च, प्री-बुकिंग शुरू, जानें कीमत व फीचर्स

Nokia 5.3 Camera and Battery

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, तीसरा और चौथा 2-2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। इसके अलावा फोन में 3.5 mm हेडफोन जैक और गूगल अस्सिटेंट बटन भी दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / भारत में Nokia 5.3 लॉन्चिंग को तैयार, कंपनी की वेबसाइट पर किया गया लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.