मोबाइल

स्मार्टफोन Nokia 2.3 लॉन्च, MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल

स्मार्टफोन Nokia 2.3 लॉन्च
करीब 8,600 रुपये है Nokia 2.3 की कीमत
फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Dec 07, 2019 / 12:55 pm

Pratima Tripathi

Nokia 2.3 launched

नई दिल्ली: नोकिया ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Nokia 2.3 को मिस्र की राजधानी काहिरा में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन चारकोल, स्यान और सैंड में पेश किया गया है और काहिरा में Nokia 2.3 को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 109 यूरो (करीब 8,600 रुपये) रखी गयी है।

Nokia 2.3 specifications

नोकिया के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है औक आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 पर रन करता है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन में जल्द ही एंड्रॉएड 10 का अपडेट मिलेगा। फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Nokia 2.3 के रियर में LED फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। जरूरत पड़ने पर फोन के स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB (v2.0), और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने Nokia 3.2 की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गयी थी, जिसके बाद 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये में बेचा जा रहा है। Nokia 3.2 स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1520×720) पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5D curved glass का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 429 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो microUSB port और 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / स्मार्टफोन Nokia 2.3 लॉन्च, MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.