मोबाइल

7000 से कम कीमत में Nokia 2.2 स्मार्टफोन लॉन्च, 11 जून से शुरू होगी सेल

स्मार्टफोन Nokia 2.2 लॉन्च
11 जून से बेचा जाएगा फोन
कंपनी दे रही जबरदस्त डिस्काउंट

Jun 06, 2019 / 06:16 pm

Pratima Tripathi

7000 से कम कीमत में Nokia 2.2 स्मार्टफोन लॉन्च, 11 जून से शुरू होगी सेल

नई दिल्ली: HMD Global ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 2.2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में गूगल असिस्टेंट के लिए एक अलग बटन दिया गया है। इस फोन को 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इन दोनों फोन की कीमत 7,699 रुपये और 8,699 रुपये भारत में रखी गयी है, लेकिन कंपनी 30 जून तक फोन के 2 जीबी रैम को 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम को 7,999 रुपये बेचेगी। ग्राहक फोन को स्टील और टंगस्टन ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट , नोकिया ऑनलाइन स्टोर और देशभर के नामी रिटेल स्टोर में 11 जून से बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें

बेहद कम कीमत में Airtel ने पेश किए 2 नए प्लान, हर दिन 5GB डेटा के साथ मिलेगा हैंडसेट प्रोटेक्शन

Nokia 2.2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। Nokia 2.2 में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 5 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 145.96×70.56×9.3 मिलीमीटर है और वजन 153 ग्राम है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 7000 से कम कीमत में Nokia 2.2 स्मार्टफोन लॉन्च, 11 जून से शुरू होगी सेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.