bell-icon-header
मोबाइल

Nokia के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 100% कैशबैक, बस कुछ दिनों का है मौका

इस ऑफर का फायदा ग्राहक Nokia 8.1, Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus, Nokia 5.1 Plus और Nokia 3.1 Plus स्मार्टफोन पर उठा सकते हैं।

Jan 24, 2019 / 03:20 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: फिनलैंड की कंपनी HMD Global ने 70वें गणतंत्र दिवस को ख़ास बनाने के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत Nokia के कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन को खरीदने पर 100% कैशबैक दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा ग्राहक Nokia 8.1, Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus, Nokia 5.1 Plus और Nokia 3.1 Plus स्मार्टफोन पर उठा सकते हैं। हालांकि कंपनी का यह ऑफर तमिल नाडु राज्य के लिए नहीं है। आइए जानते हैं कि कैसे इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
इस ऑफर के लिए कंपनी कि तरफ से कुछ टर्म एंड कंडीशन निर्धारित किए गए हैं। कंपनी के अनुसार अगर ग्राहक नोकिया की वेबसाइट से इन स्मार्टफोन्स को खरीदते हैं तो उन्हें यह कैशबैक ऑफर किया जाएगा। हालांकि, यह कैशबैक ऑफर एक दिन में केवल एक ही लकी ग्राहक को दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 23 जनवरी यानी आज से लेकर 30 जनवरी 2019 तक उठा सकते हैं।
Nokia 8.1 स्पेसिफिकेशंस: नोकिया के इस फोन में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का दिया गया है और क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाला यह डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Nokia 7.1 के स्पेसिफिकेशंस: इसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ प्योरव्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट पर चलता है और यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। पावर के लिए फोन में 3060mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में दो रियर कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Nokia 6.1 plus स्पेसिफिकेशंस: फोन में 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। इसमें क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। इस फोन को 4 जीबी रैम में उतारा गया है और इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर 16MP+5MP ड्यूल कैमरा सेटअप है। वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3,060mAh बैटरी दी गई है।
Nokia 5.1 Plus स्पेसिफिकेशंस: इसमें 5.86 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। Nokia 5.1 Plus को दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला वेरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ है। पावर के लिए 3,060mAh की बैटरी दी है। फोन के बैक पर 13MP+2MP का ड्यूल कैमरा है , जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Nokia के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 100% कैशबैक, बस कुछ दिनों का है मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.