मोबाइल

Oneplus 6T खरीदने का अच्छा मौका, 11,460 रुपये मिलेगा डिस्काउंट

Oneplus ने न्यू प्रमोशनल कैंपेन March Madness किया शुरू।
Oneplus 6T पर मिलेगा 11,460 रुपये का डिस्काउंट।
17 मार्च तक चलेगा न्यू प्रमोशनल कैंपेन।

Mar 15, 2019 / 03:41 pm

Pratima Tripathi

Oneplus 6T खरीदने का अच्छा मौका, 11,460 रुपये मिलेगा डिस्काउंट

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने न्यू प्रमोशनल कैंपेन March Madness शुरू किया है, जो 17 मार्च तक चलेगा। इसके तहत अगर ग्राहक oneplus 6t को नकद देकर खरीदते हैं तो उन्हें 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जो अमेजन Pay बैलेंस के रुप में मिलेगा। इसके अलावा अगर ग्राहक फोन को EMI पर Axis बैंक डेबिक और क्रेडिट कार्ड से लेते हैं तो उन्हें 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं अगर पुराने फोन को एक्सचेंज करके Oneplus 6T खरीदते हैं तो 11,460 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन ध्यान रहें कि यह ऑफर सिर्फ अमेजन और Oneplus के वेबसाइट पर ही आपको मिलेगा।
यह भी पढ़ें

32MP सेल्फी कैमरे के साथ Huawei Nova 4e लॉन्च, देखिए फीचर्स

इस ऑफर के अलावा भी कंपनी आपको पैसे बचाने का मौका दे रही है। Oneplus 6T पर एक्सक्लूसिव ऑफर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत कुछ बैंक के कार्ड पर 6 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा Kotak बैंक और Servify साझेदारी में आपको 2000 रुपये का मोबाइल डेमेज प्रोटेक्शन प्लान भी मुफ्त में दे रहे हैं। वहीं जियो यूजर्स को 5,400 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जो रीचार्ज वाउचर के तौर पर दिया जाएगा। इसमें 150 रुपये कीमत के 36 वाउचर शामिल होंगे। यानि इन सभी कैशबैक को मिला लें तो Oneplus 6T की खरीद पर ग्राहकों को 19,860 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
OnePlus 6T 6.41-inch AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया है। फन में Snapdragon 845 octa-core SoC का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित osपर काम करता है। फोन में 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज, 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज और 10जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट में है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड के मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
OnePlus 6T में फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि 20 मिनट में 50 फीसदी मोबाइल चार्ज करता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oneplus 6T खरीदने का अच्छा मौका, 11,460 रुपये मिलेगा डिस्काउंट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.