कई बार ऐसा होता है कि जब आप स्मार्टफोन चार्ज करने की कोशिश करते हैं तो ये काफी गर्म हो जाता है और आप इस चीज़ को अनदेखा कर देते हैं, आपको ये बात कभी भी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे फोन की बैटरी फटने का डर बना रहता है। अगर आप आज तक ये भूल करते आए हैं तो आगे इस चीज़ को कभी भी नजरअंदाज ना करें और इसे नजदीकी कस्टमर केयर को दिखाएं।
इसके अलावा कई बार आप जब अपने स्मार्टफोन पर कोई फिल्म देखते रहते हैं या फिर स्मार्टफोन पर गेम खेलते हैं तब भी स्मार्टफोन काफी गर्म होने लगता है, लोग इस चीज़ को हल्के में जरूर ले लेते हैं लेकिन ऐसा करना आपके स्मार्टफोन और आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा अगर लंबे समय तक होता है तो फोन का सॉफ्टवेयर उड़ सकता है या फिर आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी फट सकती है, इसलिए आपको इसे कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और स्मार्टफोन को दिखा लेना चाहिए।