मोबाइल

आपके Mobile में नहीं आ रहे हैं नेटवर्क, न हो परेशान, इन टिप्स से करें समस्या को ठीक

Smartphone में आ रही नेटवर्क की समस्या तब हमें सबसे ज्यादा परेशान कर देती है, जब हमें किसी को अर्जेंट कॉल करना हो या फिर इंटरनेट का इस्तेमाल करना हो। हम आपको इस लेख में कुछ टिप्स देंगे, जिनकी मदद से आप नेटवर्क की समस्या को ठीक कर पाएंगे।

Mar 20, 2022 / 11:01 am

Ajay Verma

Smartphone

अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं और आपको कॉल करने या इंटरनेट इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है तो यह खबर आपके काम की है। हम आपको यहां कुछ कारण और उनके समाधान के बारे में बताएंगे, जिससे आप फोन में आ रही नेटवर्क की समस्या को ठीक कर पाएंगे।


मोबाइल नेटवर्क की समस्या क्यों आती है :

1. गलत सिम लगाने की वजह से कई बार फोन में नेटवर्क नहीं आते हैं।
2. हार्ड और मोटे मोबाइल कवर के कारण फोन कई बार सिग्नल नहीं पकड़ पाता है।
3. गलत तरह से सिम लगाने और मोटे मोबाइल कवर के अलावा तकनीकी गड़बड़ी की वजह से भी फोन में नेटवर्क की समस्या आ जाती है।

ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें : 500 रुपये से कम कीमत में खरीदें ये लाइटवेट Bluetooth Speakers, शानदार साउंड से मिलेगा परफेक्ट म्यूजिक फील

मोबाइल नेटवर्क को ठीक करने के उपाय :

1. एयर प्लेन मोड का करें इस्तेमाल :- अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं तो आप एयर प्लेन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। एयर प्लेन मोड को कुछ मिनट के लिए एक्टिवेट करें और इसके बाद उसे ऑफ कर दें। अब आपका मोबाइल नेटवर्क पकड़ लेगा। ऐसा करने से समस्या ठीक हो जाएगी।

2. मोबाइल को रीस्टार्ट करें :- स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करने से नेटवर्क की समस्या ठीक हो जाती है। यदि आप नेटवर्क न आने की समस्या से परेशान हो गए हैं तो आप फोन को रीस्टार्ट करें। इसके बाद स्मार्टफोन अपने आप नेटवर्क को सर्च कर लेगा।


3. मैनुअली सर्च कर सकते हैं नेटवर्क :- आपका स्मार्टफोन अपने आप नेटवर्क सर्च नहीं कर पा रहा है तो आप मैनुअली नेटवर्क सर्च कर सकते हैं। इसके लिए आप फोन की सेटिंग में जाएं। इसके बाद मोबाइल नेटवर्क सेक्शन में जाकर आप मैनुअली नेटवर्क सर्च कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : एक बार फिर Apple Watch ने बचाई युवक की जान, ECG फीचर ने दी अहम जानकारी

4. सॉफ्टवेयर करें अपडेट :- पुराने सॉफ्टवेयर की वजह से कई बार स्मार्टफोन नेटवर्क नहीं पकड़ता है। ऐसे में आप फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें। इसके बाद फोन रीस्टार्ट होगा और पहले की तरह अपने आप नेटवर्क पकड़ लेगा।

5. सिलिकॉन ट्रांसपेरेंट फोन कवर का करें इस्तेमाल :- मोटा और हार्ड मोबाइल कवर इस्तेमाल करने की वजह से फोन में नेटवर्क नहीं आते हैं। ऐसे में आप सिलिकॉन ट्रांसपेरेंट फोन कवर का उपयोग कर सकते हैं। इससे नेटवर्क की परेशानी नहीं आएगी और आपका फोन नेटवर्क कवरेज में रहेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / आपके Mobile में नहीं आ रहे हैं नेटवर्क, न हो परेशान, इन टिप्स से करें समस्या को ठीक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.