मोबाइल

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Motorola P40 होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

मोटोरोला इस साल का अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इससे पहले नए हैंडसेट से जुड़े कुछ फीचर्स का खुलासा किया गया है।

Jan 04, 2019 / 03:41 pm

Pratima Tripathi

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Motorola P40 होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: मोटोरोला इस साल का अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इससे पहले नए हैंडसेट से जुड़े कुछ फीचर्स का खुलासा किया है। एक यूजर ने ट्वीट करके यह जनाकारी दी है कि कंपनी का यह स्मार्टफोन motorola P40 होगा और इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। यह फोन मोटोरोला P30 का अपग्रेड वर्जन है।
motorola p40 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.2इंच HD+ IPS डिस्प्ले दिया जाएगा और फोन में स्नैपड्रैगन 675 SoC का इस्तेमाल किया गया है। वहीं स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा। फोन को कंपनी 6GB RAM वेरिएंट में लॉन्च करेगी, लेकिन यूजर्स को दो स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। पहला वेरिएंट 64GB स्टोरेज के साथ होगा और दूसरा 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा और बैक में 48 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का दो कैमरा मौजूद होगा। फोन में पावर के लिए 4,132mAh की बैटरी मिलेगी।
बता दें कि हाल ही में Motorola के सबसे दमदार स्मार्टफोन One Power पर 1000 का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है यानी 15,999 रुपये वाले Motorola One Power को ग्राहक मात्र 14,999 रुपये में खरीद का मौका हैं। Motorola one power में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए 4,850 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
फोटोग्राफी के लिए Motorola One Power में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। Motorola One Power में Motorola One की तरह ही कनेक्टिविटी है। फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Motorola P40 होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.