मोबाइल

मोटोरोला का पहला पॉप-अप कैमरे वाला स्मार्टफोन Motorola One Hyper जल्द हो सकता है लॉन्च

Motorola One Hyper जल्द होगा लॉन्च
पॉप-अप कैमरे से लैस होगा Motorola One Hyper
स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है

Oct 24, 2019 / 01:10 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: मोटोरोला अपना पहला पॉप-अप कैमरे वाला Motorola One Hyper लॉन्च करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 3,600 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। हालांकि इस फोन के लॉन्चिंग तारिख और कीमत को लेकर कोई खुलासी नहीं हुआ है।

Motorola One Hyper Specifications

मोटोरोला वन हाइपर 6.39 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2340 पिक्सल) है। फोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है और Android 9 Pie पर रन करेगा। कंपनी हैंडसेट को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतार सकती है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें

कल Redmi Note 8 और Redmi Note 8 pro की सेल, जानिए ऑफर्स व फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए Motorola One Hyper में दमदार कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रियर में पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का डेप्थ-सेंसिंग कैमरा दिया जा सकता है, जो 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 4K वीडियो, 60 फ्रेम प्रति सेकेंड पर फुल-एचडी वीडियो, 1080 रिजॉल्यूशन पर 120 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्लो-मो वीडियो फीचर से लैस होगा। पावर के लिए फोन में 3,600 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / मोटोरोला का पहला पॉप-अप कैमरे वाला स्मार्टफोन Motorola One Hyper जल्द हो सकता है लॉन्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.