Moto G22 की कीमत :
मोटोरोला ने मोटो जी 22 स्मार्टफोन की कीमत 169 यूरो रखी है। इस कीमत में 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज मिलेगी। ग्राहक इस फोन को कॉस्मिक ब्लैक, पर्ल व्हाइट और आईसबर्ग ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।
Moto G22 की स्पेसिफिकेशन्स :
मोटो जी 22 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में पंच-होल कैमरा और पतले बेजल हैं। इसमें यूजर्स को मीडियाटेक हेलियो G37 प्रोसेसर और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
कैमरा सेक्शन :
मोटो जी22 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो 2MP के अन्य सेंसर्स हैं।
बैटरी और कनेक्टिविटी :
मोटो जी22 स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में दो दिन तक लगातार काम कर सकती है। इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।