मोबाइल

Motorola Moto G04s हुआ भारत में लॉन्च, फीचर्स कमाल और और कीमत भी पॉकेट-फ्रेंडली

New Smartphone Launch In India: मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिया है।

नई दिल्लीMay 30, 2024 / 05:21 pm

Tanay Mishra

Motorola Moto G04s

भारत (India) में स्मार्टफोन मार्केट के लिए यह साल बेह्तरीन जा रहा है। देश-विदेश की कई कंपनियाँ जनवरी से ही भारत में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं और यह सिलसिला इसी तरह जारी रहने वाला है। देश में स्मार्टफोन के बढ़ते मार्केट और यूज़र्स को देखते हुए कंपनियाँ अपने नए-नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च कर रही हैं। आज, गुरुवार, 30 मई को मोटोरोला (Motorola) कंपनी ने अपने नया स्मार्टफोन Motorola Moto G04s देश में लॉन्च कर दिया है। इसे कुछ हफ्तों पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया गया था।

फीचर्स हैं कमाल

Motorola Moto G04s में कमाल के फीचर्स मिलेंगे। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में QUnisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेंगी।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
भारत में इस स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वैरिएंट मिलेगा।


कीमत है पॉकेट-फ्रेंडली

Motorola Moto G04s की कीमत भी पॉकेट फ्रेंडली है। इसे 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा?

इस स्मार्टफोन को 5 जून से फ्लिपकार्ट (Flipkart), मोटोरोला ऑनलाइन स्टोर और मोटोरोला के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

Poco F6 Pro ने दी मार्केट में दस्तक, जानिए फीचर्स से कीमत तक सबकुछ

संबंधित विषय:

Hindi News / Gadgets / Mobile / Motorola Moto G04s हुआ भारत में लॉन्च, फीचर्स कमाल और और कीमत भी पॉकेट-फ्रेंडली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.