मोबाइल

Moto G8 Power Lite आज Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Moto G8 Power Lite की सेल आज
दोपहर 12 बजे Flipkart से खरीद सकते हैं फोन
फोन पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर

Aug 07, 2020 / 10:48 am

Pratima Tripathi

Moto G8 Power Lite Sale Today in India on Flipkart, Check Offers

नई दिल्ली: मोटोरोला ने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G8 Power Lite को आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इस हैंडसेट को कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा है, जिसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज शामिल है। इस वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है, जबकि लॉन्चिंग कीमत 8,999 रुपये रखी गयी थी। दरअसल, इस महीने ही फोन की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।

Moto G8 Power Lite ऑफर्स

इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Flipkart पर इसे नो कोस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर यूजर्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा। वहीं Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत का ऑफ दिया जा रहा है।

Moto G8 Power Lite स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (729×1600 पिक्सल) है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच के साथ 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। फोन में स्पीड के लिए 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर ( MediaTek Helio P35 processor ) का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। फोन के बैक हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Flipkart Big Saving Days Sale, इलेक्ट्रिक सामान पर 70% तक का डिस्काउंट ऑफर

Moto G8 Power Lite कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस कैमरा है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Moto G8 Power Lite में 5,000 एमएएच की दी गयी है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास फीचर मौजूद है। फोन का डाइमेंशन 164.94×75.76×9.2 मिलीमीटर है और वजन 200 ग्राम है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Moto G8 Power Lite आज Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.