मोबाइल

5000 से कम कीमत में Mobiistar ने दो स्मार्टफोन किए लॉन्च, फ्रंट में 13MP के 2 कैमरे

Mobiistar ने अपने दो नए स्मार्टफोन XQ Dual और CQ लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 30 मई से फ्लिपकार्ड पर होगी।

May 24, 2018 / 03:04 pm

Pratima Tripathi

5000 से कम कीमत में Mobiistar ने दो स्मार्टफोन किए लॉन्च, फ्रंट में 13MP के 2 कैमरे

नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Mobiistar ने अपने दो नए स्मार्टफोन Mobiistar XQ Dual और Mobiistar CQ लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 30 मई से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ड पर की जाएगा। वहीं Mobiistar ने पहली बार अपने स्मार्टफोन XQ Dual में दो कैमरे दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन को ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उतारा गया है। XQ Dual की कीमत करीब 7,999 रुपए और CQ की कीमत 4,999 रुपए रखी गयी है।
यह भी पढ़ें

1000 से भी कम कीमत में मिल रहे ये जबरदस्त पावर बैंक, अब कहीं भी करें मोबाइल चार्ज

फीचर की बात करें तो Mobiistar XQ Dual में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है और यह एक ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ये फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उतारा गया है। जरूरत पड़ने पर इसके स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में अपर्चर एफ/2.0 और ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में दो कैमरे दिए गए है, जिसमें एक कैमरा अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का है। वहीं रियर में एक फिंगरप्रिंट सेंसद भी दिया गया है। पावर के लिए 3000Mah की बैटरी दी गई है।
Mobiistar CQ की बात करें तो इसमें 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है। वहीं इस फोन को 2GB रैम में उतारा गया है और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसके फ्रंट में सिंगल कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है और रियर में अपर्चर F/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3000Mah की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें

Oppo Realme 1 की आज पहली सेल, Jio दे रहा 4,850 रुपए का कैशबैक

XQ Dual और CQ में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, Micro-USB और a 3.5mm हैडफोन जैक समेत कई फीचर दिए गए है। ऑफर की बात करें तो पुराने फोन को बदलने पर 1000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं Jio की तरफ से 2000 रुपए का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। हालांकि इसका लाभ उठाने के लिए 30 जून से पहले 199 या 299 रुपए का रिचार्ज करना जरूरी है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 5000 से कम कीमत में Mobiistar ने दो स्मार्टफोन किए लॉन्च, फ्रंट में 13MP के 2 कैमरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.