मोबाइल

रिलायंस Jio से पहले ये कंपनी भारत में लॉन्च करने जा रही 5G सिम

5G सिम को लेकर हर किसी का अपना-अपना बयान है, लेकिन क्या आपको पता हैं कि मुकेश अंबानी नहीं बल्की ये कंपनी पहले 5G सिम लॉन्च करेगी।

Oct 06, 2018 / 12:27 pm

Pratima Tripathi

रिलायंस Jio से पहले ये कंपनी भारत में लॉन्च करने जा रही 5G सिम

नई दिल्ली: हर कोई 4G सिम चलाने के बाद 5g sim का इंतजार कर रहा है। कुछ लोगों को लगता है कि मुकेश अंबानी इस साल दीवाली पर 5G सिम लॉन्च करने वाले हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि इस नहीं अगले साल 5जी सिम को लॉन्च किया जाएगा। तो बता दें कि रिलायंस नहीं बल्की मोबल नाम की एक कंपनी 5जी सिम लॉन्च करने जा रही है, जो रिलांयस जियो को कड़ी टक्कर देगी।
दरअसल mobal एक विदेशी कंपनी हैं जो इंडिया में अपनी कंपनी लॉन्च करने वाली है और जनवरी 2019 में वो भारत में 5जी सिम पेश कर सकते हैं, जिसे यूजर्स किसी भी मोबाइल के दुकान से खरीद सकते हैं और फ्री कॉल और इंटरनेट डाटा का लाभ उठा सकते हैं।
Mobal का दावा किया है कि इस सिम पर एक साल तक कॉलिंग, डाटा, मैसेजिंग समेत सभी प्रकार की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। साथ ही इस सिम का नेटवर्क भी अन्य कंपनियों से काफी बेहतर होगा। खबरों की माने तो जियो ने जिस तरह से फ्री सेवा देकर लोगों को अपना बनाया है वैसे ही यह कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए शुरुआत में सिम के साथ फ्री सेवा ही देगी।
गौरतलब है कि भारत की राजधानी दिल्ली में 25 अक्टूबर से इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन किया गया है, जो 25, 26 और 27 अक्टूबर तक चलेगा। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 का थीम न्यू डिजिटल होराइजंस “क्नेक्ट, क्रिएट और इनोवेट” है। इस दौरान 5G, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड कम्प्युटिंग और सॉफ्टवेयर से जुड़ी कई तकनीकों को दिखाया जाएगा।
इस इवेंट में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 5जी रहेगा, जिसका डेमो इवेंट के दौरान दिखाया जाएगा। बता दें कि काफी समय से 5जी को लाने की बात हो रही है और यही वजह है कि इस इवेंट में 5जी का डेमो देखने को मिलेगा। ताकि जल्द से जल्द इसे लॉन्च किया जा सकें।

Hindi News / Gadgets / Mobile / रिलायंस Jio से पहले ये कंपनी भारत में लॉन्च करने जा रही 5G सिम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.