दरअसल mobal एक विदेशी कंपनी हैं जो इंडिया में अपनी कंपनी लॉन्च करने वाली है और जनवरी 2019 में वो भारत में 5जी सिम पेश कर सकते हैं, जिसे यूजर्स किसी भी मोबाइल के दुकान से खरीद सकते हैं और फ्री कॉल और इंटरनेट डाटा का लाभ उठा सकते हैं।
Mobal का दावा किया है कि इस सिम पर एक साल तक कॉलिंग, डाटा, मैसेजिंग समेत सभी प्रकार की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। साथ ही इस सिम का नेटवर्क भी अन्य कंपनियों से काफी बेहतर होगा। खबरों की माने तो जियो ने जिस तरह से फ्री सेवा देकर लोगों को अपना बनाया है वैसे ही यह कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए शुरुआत में सिम के साथ फ्री सेवा ही देगी।
गौरतलब है कि भारत की राजधानी दिल्ली में 25 अक्टूबर से इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन किया गया है, जो 25, 26 और 27 अक्टूबर तक चलेगा। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 का थीम न्यू डिजिटल होराइजंस “क्नेक्ट, क्रिएट और इनोवेट” है। इस दौरान 5G, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड कम्प्युटिंग और सॉफ्टवेयर से जुड़ी कई तकनीकों को दिखाया जाएगा।
इस इवेंट में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 5जी रहेगा, जिसका डेमो इवेंट के दौरान दिखाया जाएगा। बता दें कि काफी समय से 5जी को लाने की बात हो रही है और यही वजह है कि इस इवेंट में 5जी का डेमो देखने को मिलेगा। ताकि जल्द से जल्द इसे लॉन्च किया जा सकें।