मोबाइल

Micromax IN Note 2: 48MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Micromax IN Note 2 को भारत में पेश कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में एमोलेड स्क्रीन और 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Jan 25, 2022 / 01:44 pm

Ajay Verma

Micromax IN Note 2

माइक्रोमैक्स (Micromax) ने नए साल की शुरुआत करते हुए अपना नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स इन नोट 2 (Micromax IN Note 2) भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 13,000 रुपये से कम है। इस स्मार्टफोन में एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक हेलियो जी 95 चिपसेट और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।


एमोलेड डिस्प्ले से लैस है Micromax IN Note 2
माइक्रोमैक्स इन नोट 2 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Mali G76 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, फीचर्स के मामले में नहीं हैं किसी से कम, यहां देखें पूरी लिस्ट

मिलेगा क्वाड रियर कैमरा सेटअप
माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के डेप्थ-मैक्रो लेंस दिए गए हैं। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

4000एमएएच से ज्यादा की है बैटरी
माइक्रोमैक्स इन नोट 2 स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, 4G, VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ दिया गया है।

ये भी पढ़ें: YouTube वीडियो में आने वाले विज्ञापन से हो गए हैं परेशान, इस ट्रिक से करें ब्लॉक

इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर करता है काम
माइक्रोमैक्स इन नोट 2 लेटेस्ट एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह फोन ब्लैक और ओक कलर में उपलब्ध है। इसका वजन 205 ग्राम है।

Micromax IN Note 2 की कीमत
माइक्रोमैक्स इन नोट 2 स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 13,490 रुपये है, लेकिन फोन को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 12,490 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 30 जनवरी से शुरू होगी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Micromax IN Note 2: 48MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.