Mi 9X लीक स्पेसिफिकेशंस Mi 9X में कंपनी 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है, जिसका रेश्यो 19:5:9 और फुल एचडी प्लस स्क्रीन रेज्यूलेशन होगा। फोन हाल ही में लॉन्च हुए कंपनी के अन्य फोन्स की तरह वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। लीक रिपोर्ट की माने तो स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होगा। रिपोर्ट में फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का जिक्र किया गया है। यह स्मार्टफोन में एंड्रॉयड9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 ( MIUI 10 ) पर काम करेगा।
Mi 9X लीक कीमत और कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें प्राइमरी सेंसर Sony IMX586 के साथ 48 मेगापिक्सल वाला होगा, सेकेंडरी 13 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी हो सकती है। रिपोर्ट में इसकी शुरुआती कीमत 1,699 चीनी युआन करीब (17,500 रुपये) हो सकती है। इस हैंडसेट को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसे बाद ही इसे दूसरे बाजारों में पेश किया जाएगा। हालांकि इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत की सही जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी। Mi 9X को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।