Mi 10T Lite 5G में क्या होगा खास
मिली जानकारी के मुताबिक Mi 10T Lite 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Snapdragon 750G मोबाइल प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है। यह स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ Z-axis linear vibration motor और ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। यह फोन बड़ी बैटरी और हाई-रिफ्रेश रेट एलसीडी डिस्प्ले से लैस होंगे। इसके अलावा ग्राहक इस स्मार्टफोन को तीन रंगों गोल्ड, ग्रे और ब्लू में खदीद सकते है।
जानिए कीमत और फीचर्स
Mi 10T Lite 5G में 6.44 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। Mi 10T Lite 5G 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर चलता है और डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पीड के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
शाओमी का यह Mi 10T Lite 5G किफायती 5G फोन्स में से एक होगा। जिसकी कीमत Mi लगभग 47,700 रुपये तक हो सकती है। वहीं, Mi 10T Pro के बेस मॉडल की कीमत EUR 640 (लगभग 55,500 रुपये) और हाई एंड वेरिएंट की कीमत EUR 680 (लगभग 59,000 रुपये) हो सकती है।
भारत में लॉन्च किया जाने वाले Mi 10T Pro स्मार्टफोन के फीचर्स अन्य फोन से कुछ अलग है। इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस कैमरे मौजूद हैं। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 4,720mAh बैटरी के साथ आता है, जो 30 वॉट वूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी मोटाई 7.45 मिलीमीटर और वज़न 163 ग्राम है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।