मोबाइल

Mi 10 5G, Mi Box और Mi True Wireless Earphones 2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Xiaomi Live Launch Event: Mi 10, Mi Box और Mi True Wireless Earphones 2 भारत में लॉन्च
भारत में 108-MP कैमरे वाले Mi 10 5G की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है

May 08, 2020 / 01:46 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में आज Mi 10 5G के साथ Mi Box और Mi True Wireless Earphones 2 को ऑनलाइन ( Xiaomi Live Launch Event ) लॉन्च कर दिया है। Mi True Wireless Earphones 2 को भारत में 4,499 रुपये में उतारा गया है, लेकिन पहले सेल के दौरान इसे 3,455 रुपये में 12 मई को बेचा जाएगा। इसमें डुअल माइक, Google Assistant और 14 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। चलिए विस्तार से Mi 10 और Mi Box के फीचर्स, कीमत और सेल के बारे में बताते हैं।

Mi Box Specifications

Mi Box एक छोटा डिवाइस है और ये Android 9.0 पर काम करता है। Mi Box 4k 5000 ऐप्स व गेम को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से टीवी में किसी भी गेम को डाउनलोड करके खेल सकते है। अगर नेटफ्लिक्स और अमेजन देखना चाहते हैं तो भी इसकी मदद से टीवी पर देख सकते हैं। यानी ये आम टीवी को पूरी तरह से स्मार्ट टीवी में बदल देता है। इतना ही नहीं ये Google Assistant को भी सपोर्ट करता है। भारत में इसकी कीमत 3499 रुपये है और इसकी सेल 11 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Mi 10 5G Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। फोन को ग्रीन व ग्रे कलर में उतारा गया है।

BharatPe अब आवाज से करेगा काम, बिना ऐप खोले मिलेगी लेन-देन की जानकारी

Mi 10 5G रैम व कीमत

फोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें पहला 8जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल है और दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम व 256 स्टोरेज के साथ है। इनकी कीमत क्रमश- 49,999 रुपये और 54, 999 रुपये है। भारत में फोन सेल के लिए मई को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। अगर ऑफर्स की बात करें तो HDFC कार्ड से भुगतान करने पर 3000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा Wireless Earphones भी फ्री में मिलेगा। हालांकि इस ऑफर का लाभ तभी मिलेगा जब आप फोन की प्री-बुकिंग करते हैं।

Mi 10 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 108-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Mi 10 5G, Mi Box और Mi True Wireless Earphones 2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.