LG W10 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.19 इंच का एचडी प्लस फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है और आस्पेक्ट रेशियो 18.9:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और हैंडसेट एंड्रॉयड पाई पर काम करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और फोन का पूरा वजन 164 ग्राम है।
महज 855 रुपये में खरीद सकते हैं Redmi K20 और Redmi K20 Pro, 12 जुलाई से शुरू होगी प्री-बुकिंग
LG W30
इस हैंडसेट में .26 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसके भी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है और फोन का पूरा वजन 172 ग्राम है।